कालाअंब के उद्योग में ब्लास्ट एक मजदूर झुलसा, पीजीआई रैफर
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 12-08-2020
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक उद्योग में बुधवार को एलपीजी स्टोरेज में अचानक लीकेज से जोरदार धमाका हो गया और आग भड़क गई। इसकी चपेट में आने से 26 वर्षीय कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया।
उसे तुरंत कालाअंब के निजी अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। कालाअंब पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
कालाअंब के जोहड़ों स्थित एसएनएस स्टील उद्योग में दो हजार किलोग्राम एलपीजी स्टोरेज सिलिंडर में अचानक लीकेज से यह हादसा हुआ है।
हादसे में खैरी (कालाअंब) स्थित गैस एजेंसी का एक कर्मचारी दिलशाद बुरी तरह से झुलस गया। बताया जा रहा है कि इस उद्योग में सिलिंडर बदलने का कार्य गैस एजेंसी के कर्मचारी की ओर से किया जाता है।
आग लगने की सूचना मिलते ही स्टेशन फायर ऑफिसर नाहन पीएस सैन कालाअंब फायर चौकी के प्रभारी रामकुमार और लीडिंग फायरमैन जोगेंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। 20 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।
उद्योग में धमाके के बाद भड़की आग ने कंप्रेशर यूनिट, पावर यूनिट, मेटलिंग यूनिट और डाई यूनिट को भी चपेट में ले लिया।
उधर, एसएचओ कालाअम्ब योगेंद्र सिंह ने यंगवार्ता को बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।