सिरमौर में कोरोना से दूसरी मौत, डेढ़ महीने के बच्चे ने पीजीआई में तोड़ा दम 

सिरमौर में कोरोना से दूसरी मौत, डेढ़ महीने के बच्चे ने पीजीआई में तोड़ा दम 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   12-08-2020

जिला सिरमौर कोरोना से डेढ़ महीने की मौत होने से पुरे जिला में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक नाहन विकासखंड के गांव कोटला-सिकारडीं में रहने वाले गुर्जर परिवार के डेढ़ माह के बच्चे की पीजीआई में कोरोना से मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले बीमार बच्चे नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया लेकिन  बच्चे की हालत में सुधार न होने के चलते उसे गंभीर अवस्था में पीजीआई रेफर कर दिया गया।

जहा बच्चे की मृत्यु हो गई, मृत्यु के बाद जब उसकी रिपोर्ट आई तो वह पॉजिटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि क्रिमिनेशन हो जाने के बाद ही बच्चे के परिवार का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। 

बताते है कि बच्चे का चाचा शव लेने के लिए चंडीगढ़ गया था मगर उसे शव सौंपा नहीं गया। पीजीआई प्रशासन खुद कोविड नियमो के तहत बच्चे का अंतिम संस्कार करेंगे।

बच्चे की मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल है। डीसी सिरमौर डॉ. आर के परुथी ने खबर की पुष्टि की है।