निर्माण कार्य से पानी के प्राकृतिक स्रोत हुए बन्द , ब्लास्टिंग से लगातार दरक रहे है पहाड़ : नाथूराम चौहान

समाजसेवी व शिलाई विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे चुके नाथूराम चौहान ने नाहन में पत्रकार वार्ता के जरिए जिला की कई समस्याओं को उजागर किया है। इनका कहना है कि इन समस्याओं को लेकर नागौर जिला के जनप्रतिनिधि और ना ही सरकार गंभीर

निर्माण कार्य से पानी के प्राकृतिक स्रोत हुए बन्द , ब्लास्टिंग से लगातार दरक रहे है पहाड़ : नाथूराम चौहान

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  16-05-2023
 
समाजसेवी व शिलाई विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे चुके नाथूराम चौहान ने नाहन में पत्रकार वार्ता के जरिए जिला की कई समस्याओं को उजागर किया है। इनका कहना है कि इन समस्याओं को लेकर नागौर जिला के जनप्रतिनिधि और ना ही सरकार गंभीर है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए नाथूराम चौहान ने कहा कि एनएच 707 पांवटा साहिब शिलाई के निर्माण कार्य में भारी खामियां बढ़ती जा रही है। मगर इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 
 
 
 
उन्होंने कहा कि नियमों को दरकिनार कर एनएच निर्माण में भारी मात्रा में ब्लास्टिंग की जा रही है जिससे लगातार पहाड़ दरक रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि इस निर्माण कार्य के दौरान हजारों हरे पेड़ों की बलि चलाई जा रही है जिससे पर्यावरण को बढ़ा नुक्सान पहुंच रहा है। नाथूराम ने कहा कि यह देश का चौथा व हिमाचल प्रदेश का पहला ग्रीन कॉरिडोर मार्ग बनने जा रहा है मगर अभी से ही यह अनदेखी का शिकार हो रहा है। 
 
 
 
नाथूराम चौहान ने कहा कि सिरमौर जिला में हरिपुरधार रेणुका जी जैसे कई धार्मिक व पर्यटन स्थल है मगर सड़कों की बदहाली के कारण हुई यहां तक पर्यटक व श्रद्धालु नहीं पहुंच पाते हैं और बदहाली के कारण कई हादसे इन सड़कों पर हो चुके हैं वहीं उन्होंने प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक  रेणुका जी झील की दुर्दशा पर भी चिंता जताई। 
 
 
उन्होंने कहा कि रेणुका झील के गाद बढ़ने के कारण आकार लगातार सिकुण्डता जा रहा है जो चिंता का विषय है। उन्होंने यह भी कहां की शक्ति पीठ माता बाला सुंदरी त्रिलोकपुर मंदिर पहुंचने के लिए श्रधालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि यहां औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब से लेकर त्रिलोकपुर तक जहां जाम की समस्या रहती है  साथ ही यहाँ गंदगी का भी आलम रहता है।