यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 10-04-2022
सिख फॉर जस्टिस संस्था के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 29 अप्रैल को डीसी ऑफिस ऊना में खालिस्तान का झंडा फहराने की धमकी दी है। पन्नू ने दावा किया है कि 6 अप्रैल को मंडी, हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में खालिस्तान के झंडे भेजे और वितरित किए गए, जिसमें भगवंत मान पंजाब के सैकड़ों सिख युवाओं को ताकत दिखाने के लिए लाए थे।
पन्नू ने डीसी ऊना ऑफिस के बाहर झंडा फहराने का वीडियो भी यूट्यूब पर जारी किया है। पन्नू की धमकी के बाद हिमाचल पुलिस अलर्ट हो गई है। प्रदेश पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने का फैसला लिया है। भिंडरावाला और खालिस्तान के झंडे लगाकर आने वाले वाहनों को सूबे में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अगर किसी वाहन में इस तरह के झंडे लहराते हुए पाए गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस का खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है।