जिला में अब सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक कफर्यू में होगी ढील 

जिला में अब सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक कफर्यू में होगी ढील 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  01-06-2020

जिला सिरमौर में अब प्रातः 6 बजे से रात 8 बजे तक कफर्यू में ढील रहेगी जबकि रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के अलावा किसी भी प्रकार की आवजाही पर प्रतिबंध रहेगा।

 यह आदेश जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने दिए। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले उद्योगों के मजदूर, उद्योगपति, व्यापारी, कच्चा माल सप्लाई करने वाले, निरीक्षण प्राधिकारी व सेवा प्रदाता को जिला में प्रवेश पूर्व में जारी प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुसार दिया जाएगा। 

इसके अतिरिक्त अगर वह पास के लिए आवेदन करते है तो तहसीलदार नाहन व पांवटा साहिब क्रमशः पास जारी करने के लिए अधिकृत होंगेे। इसके अतिरिक्त प्रवासी व अन्य राज्य में फसे व्यक्ति केवल ई-पास प्राप्त करने के बाद ही जिला में प्रवेश कर सकेगे।

जो व्यक्ति इन आदेशों का उल्लघन करते हुए पाया गया उसके विरूद्व आईपीसी की धारा 269, 270 व 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 के तहत कार्यवाही की जाएगी।