जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शराब पीने से चार लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।

जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  19-01-2022

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शराब पीने से चार लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है की जहरीली शराब से इन सभी की मौत हुई है, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 
 
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के स्लापड में शराब के सेवन के बाद चार लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब के सेवन से इनकी मौत हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं।
 
इन्होंने शराब के साथ किस खाद्य पदार्थ का सेवन किया था, इसकी भी जांच की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता लग पाएगा। पुलिस  मामले की जांच कर रही है।
 
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिछले कई दिनों से सलापड़ क्षेत्र में चोरी छिपे चंडीगढ़ से शराब लाकर बेची जा रही थी। इन्होंने इसी शराब का सेवन किया था। बताया जा रहा है क्षेत्र में इस शराब की मांग ज्यादा हो गई थी, इससे ज्यादा नशा होने की बात कही जा रही है।
 
 मरने वालों में पंचायत समिति सुंदरनगर के पूर्व अध्यक्ष सतीश ठाकुर का भाई भी शामिल है। तीन शव की शिनाख्त सुदेश कुमार, लाल सिंह व चेतराम के रूप में हुई है।