भारत देश को समझने के लिए भारत का भ्रमण करें युवा : अनुराग सिंह ठाकुर

करियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री ने 579 विद्यार्थियों को प्रदान की डिग्रियां और मेडल 

भारत देश को समझने के लिए भारत का भ्रमण करें युवा : अनुराग सिंह ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  18-04-2022
 
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने युवाओं से अपील की है कि वे भारत जैसे महान देश को समझने के लिए इसका अधिक से अधिक भ्रमण करें। सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा दें तथा जीवन में मेहनत एवं संघर्ष करें। सोमवार को खरवाड़ स्थित करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी हमीरपुर के सातवें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि जीवन में आप जितना संघर्ष करेंगे, उतना ही सीखेंगे। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं और इसके लिए किसी न किसी रूप में अपना योगदान दें, ताकि हमारा देश प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर हो सके।
 
 
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा का मतलब सिर्फ डिग्री हासिल करना ही नहीं होना चाहिए, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता और युवाओं के कौशल विकास पर विशेष रूप से फोकस करना चाहिए। युवाओं को व्हाइट कॉलर जॉब के पीछे भागने के बजाय कौशल विकास एवं प्रैक्टिकल लर्निंग पर ध्यान देना चाहिए। सीपीयू के एक दशक के सराहनीय सफर की चर्चा करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत इस संस्थान के युवाओं को एक्सपोजर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीपीयू हमीरपुर संभवतः प्रदेश का ऐसा पहला निजी शिक्षण संस्थान है जहां अटल इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गई है।
 
इस सेंटर के माध्यम से रिसर्च एवं स्टार्ट अप को बढ़ावा मिलेगा। यहां उद्योग विभाग के सहयोग से सीएम स्टार्ट अप योजना के तहत इनक्यूबेशन सेंटर में 21 युवा शोध कर रहे हैं। पांच शोधकर्ता विनिर्माण की स्टेज पर पहुंचने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री ने सीपीयू के इनक्यूबेशन सेंटर के अंतर्गत स्थानीय संसाधनों पर आधारित पांच उद्यमों की लांचिंग भी की। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि संस्थान के विद्यार्थियों को एक्सपोजर प्रदान करने के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
 
इसी कड़ी में पत्रकारिता के विद्यार्थियों को दूरदर्शन के केंद्रों में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। कोरोना संकट के दौरान मोदी ने 80 करोड़ लोगों को दो साल तक मुफ्त राशन की व्यवस्था की। समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री ने 27 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और कुल 579 डिग्रियां भी प्रदान की तथा सीपीयू की दशक रिपोर्ट का विमोचन किया।