विश्वविद्यालय में पहुंचकर अनुराग सिंह ठाकुर ने उठाई बंदूक जानिए वजह......

विश्वविद्यालय में पहुंचकर अनुराग सिंह ठाकुर ने उठाई बंदूक जानिए वजह......

 यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  18-04-2022
 
दीक्षांत समारोह से पहले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सीपीयू परिसर में ही 10 मीटर शूटिंग रेंज का उदघाटन भी किया। उन्होंने कहा कि इसी परिसर में चार माह के भीतर क्रिकेट अकादमी शुरू की जाएगी तथा यहां स्पोर्ट्स हब विकसित करने की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी।
 
 
इस अवसर पर विशेष अतिथि विधायक एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी , विशिष्ट अतिथि हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक एसएम, वीएसएम ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। सीपीयू हमीरपुर की प्रायोजक संस्था गोपीबाई फाउंडेशन के प्रबंधन  ट्रस्टी ओम माहेश्वरी और सीपीयू हमीरपुर एवं कोटा के कुलपति प्रमोद माहेश्वरी ने ऑनलाइन माध्यम से अपने विचार रखे।
 
इससे पहले सीपीयू हमीरपुर के प्रो-कुलाधिपति डॉ. प्रोफेसर पीएल गौतम ने परंपरा के अनुसार दीक्षांत समारोह के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की और कुलपति डॉ. केएस वर्मा ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा विद्यार्थियों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने धन्यवाद संबोधन रखा। दीक्षांत समारोह में कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा, एकल योग एवं आरोग्य समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रामअवतार, डीसी देब श्वेता बनिक, एसपी डॉ. आकृति शर्मा और अन्य गणमान्य शिक्षाविद भी उपस्थित थे।