नागरिक हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं सैल्फी

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि हर घर तिरंगा मुहिम के अंतर्गत भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने एक वैबसाइट  www.harghartiranga.com  विकसित की है

नागरिक हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं सैल्फी

यंगवार्ता न्यूज़  - कुल्लू       08-08-2022

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि हर घर तिरंगा मुहिम के अंतर्गत भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने एक वैबसाइट  www.harghartiranga.com  विकसित की है। नागरिक इस वेबसाइट पर तिरंगा को पिन कर सकते हैं और तिरंगा के साथ सैल्फी अपलोड कर सकते हैं। 

उन्होंने सोशल मीडिया पर हर घर तिंरगा अभियान को प्रोत्साहित करने के लिये हैशटैग  #harghartiranga  का उपयोग करने को कहा है। उपायुक्त ने समस्त जिलावासियों से अपील की है कि राष्ट्र की शान तिरंगा के सम्मान में झण्डे के साथ सैल्फी अपलोड जरूर करें। 

उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि सभी परिवार एक तिरंगा जरूर खरीदें और इसे अपने घर पर सबसे ऊपर लगाकर आगामी 13 से 15 अगस्त तक फहराएं। प्रभात फेरियों में भी अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की अपील की है।