उद्योग मंत्री ने कालाअंब क्षेत्र को 8 करोड़ देने कि घोषणा की
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 15-08-2021
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सिरमौर ज्ञान सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि काला अम्ब क्षेत्र की विभिन्न सड़कों, गलियों तथा नालियों को पक्का करने के लिए उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने नाहन प्रवास के दौरान 8 करोड़ रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की।
जिससे कालाअंब-त्रिलोकपुर रोड सुदृढ करने के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये तथा अन्य सड़कों तथा गलियों के निर्माण पर लगभग 3 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगेें।
उन्होंने बताया कि ये सभी कार्य उद्योग विभाग के माध्यम से स्वीकृत होंगे, जिन्हें लोक निर्माण विभाग तथा हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के द्वारा निष्पादित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन कार्यों के प्राकलन तैयार करवा लिए गए हैं।
जिन्हें स्वीकृति हेतु शीघ्र ही उद्योग निदेशालय को भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि काला अम्ब क्षेत्र में पिछले 3 वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए उद्योग विभाग के माध्यम से लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके है।