राजकीय महाविद्यालय भरली आंजभोज में विद्यार्थियों को लगा कोरोना टीका

राजकीय महाविद्यालय भरली आंजभोज में विद्यार्थियों को लगा कोरोना टीका

प्रीति चौहान - पांवटा साहिब  29-06-2021

शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी वैक्सीनेशन प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है। इसी के तहत आज गिरिपार  के दूरदराज क्षेत्र में स्थित राजकीय महाविद्यालय भरली आंजभोज में विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया।

जिसमें कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्रों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कर लिया गया। छात्रों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के कमर्चारियों ने अन्य इलाकों से आये हुए ग्रामीणों का भी वैक्सीनेशन किया। 

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की 8 कर्मचारियों का आशा वर्करों ने लगभग 245 का टीकाकरण किया। लोगों ने भी अनुशासित होकर अपनी बारी का इंतजार किया और वैक्सीन लगवाई।

इसी दौरान नघेता पंचायत प्रधान रीना देवी, कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मोहन चौहान, डॉक्टर ध्यान सिंह तोमर, रेखा तोमर सुपरिडेंट, प्रोफेसर सुशील तोमर, प्रोफेसर कांता चौहान, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, वाह-वाह विद्यालय के अन्य कर्मचारी और छात्र छात्राएं मौजूद रही।