यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 26-06-2021
जनपद सिरमौर में कोरोना संक्रमण के काले बादल छंटने लगे हैं। संक्रमण की दूसरी लहर बेहद घातक रही। अब धीरे-धीरे सिरमौर कोरोना मुक्त होने की राह पर है। खासकर ग्रामीण इलाके कोरोना से जंग जीत रहे हैं।
जिले की 259 में से 219 पंचायतें कोरोना मुक्त हो गई है। जबकि 40 पंचायतों में अभी भी संक्रमण के मामले हैं। इनमें से पांच पंचायतें अति संवेदनशील जबकि 35 पंचायतें अति संवेदनशील श्रेणी में रखी गई हैं।
सिरमौर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं। अप्रैल महीने में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 2000 की संख्या पार कर गया था। अप्रैल, मई में जिले में संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़े थे।
रोजाना दो से 300 पॉजिटिव मामले आ रहे थे, जबकि मृत्यु दर भी बढ़ गई थी। कभी चार तो कभी सात लोगों की एक ही दिन में मृत्यु हो रही थी। खैर, अब जिले में सक्रिय मामले सिर्फ 93 रह गए हैं।