23 नवंबर से ऑनलाइन होगी एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश को काउंसलिंग प्रक्रिया, 18 को जारी होगी मेरिट

23 नवंबर से ऑनलाइन होगी एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश को काउंसलिंग प्रक्रिया, 18 को जारी होगी मेरिट
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-11-2020
 
नीट (यूजी) - 2020 के आधार पर प्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में नए सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई है। विवि की प्रवेश परीक्षा शाखा की ओर से आयोजित की जा रही ऑनलाइन प्रवेश और सीसी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए भरे गए फॉर्म में करेक्शन का समय शुक्रवार देर शाम 11:49 तक पूरा हो जाएगा।
 
विश्वविद्यालय दिवाली के बाद 18 नवंबर को मेरिट जारी करने की तैयारी में है । 23 नवंबर से एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश को काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू करने की तैयारी है। बीएएमएस और बीएचएमएस कोर्स में प्रवेश के लिए इस बार ऑनलाइन काउंसलिंग होगी।
 
औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। इसी आधार पर मेरिट जारी होगी। इसका शेड्यूल ऑनलाइन जारी होगा। बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्सों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए जल्द मेरिट जारी की जाएगी। नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 21 अक्तूबर को हुई थी।