सतौन में सिरमौर कबड्डी संघ द्वारा कबड्डी ट्रायल का आयोजन, 10 पंचायतो के बच्चों ने लिया भाग
सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के मुख्य द्वार सतौन पंचायत में सिरमौर कबड्डी संघ ने ग्रामीण स्तर के बच्चों का कबड्डी ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 10 पंचायतो के बच्चों ने भाग लिया
यंगवार्ता न्यूज़ - सतौन 03-07-2022
सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के मुख्य द्वार सतौन पंचायत में सिरमौर कबड्डी संघ ने ग्रामीण स्तर के बच्चों का कबड्डी ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 10 पंचायतो के बच्चों ने भाग लिया।
सिरमौर कबड्डी संघ शिलाई विधानसभा में जोन स्तर पर ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसको लेकर शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों के लड़के व लड़कियों के ट्रायल कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन खेल मैदान में करीब 10 पंचायतो के करीब 150 बच्चों ने ट्रायल में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम सतौन पंचायत के पूर्व प्रधान रजनीश चौहान ने मुख्यातिथि के रूप शिकायत की।
पूर्व प्रधान रजनीश चौहान ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र की कबड्डी प्रतियोगिता करवाने से गांव में छूपी प्रतिभाएं भी आगे आयेंगी। उन्होंने कबड्डी की ट्रायल प्रतियोगिता करवाने के लिए सिरमौर कबड्डी संघ का आभार प्रकट किया है।
सिरमौर कबड्डी संघ के जिलाध्यक्ष कुलदीप राणा ने बताया की शिलाई विधानसभा क्षेत्र को 6 जोन में बांटा गया है तथा सभी पंचायतों के बच्चों के लिए जोन स्तर पर कबड्डी का ट्रायल किया जा रहा है।
उन्होंने बताया की हर जोन से दो टीमें लड़के व दो टीमें लड़कियों की बनाई जा रही है। जिसके बाद सभी जोन के बच्चों के कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। कुलदीप राणा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर कबड्डी करवाने का उद्देश्य है की गांव के गरीब बच्चे भी आगे आकर कबड्डी में अपनी प्रतिभा दिखा सके।
इस मौके पर बीडीसी उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर,बीडीसी सदस्य सुमित्रा चौहान, पूर्व उपप्रधान रामेश्वर शर्मा, सतौन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश शर्मा, सतीश कपूर,मदन तोमर, जोगेंद्र चौहान, राजेश चौहान, दयाराम तोमर, सुखदेव तोमर, संजय नेगी, अनिल चौहान, अजय शर्मा, अजय कंवर, अमित शर्मा, नरेश चौहान आदि मौजूद थे।