यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-11-2020
हिमाचल के सरकारी स्कूलों में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 25 नवंबर तक घोषित विशेष छुट्टियों में विद्यार्थियों की बेशक ऑनलाइन कक्षाएं नहीं लगेंगी, लेकिन नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को रोजाना होमवर्क भेजा जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों और प्रिंसिपलों को पत्र जारी कर दिया है। सरकार ने बीते दिनों स्कूलों में 11 से 25 नवंबर तक दी गईं विशेष छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं बंद करने को कहा था।
अब सरकार ने पुराने फैसले में बदलाव कर पढ़ाई का माहौल बनाए रखने को शिक्षकों को रोजाना होमवर्क भेजने का फैसला लिया है। जिला उपनिदेशकों और प्रिंसिपलों पर आदेशों का पालन सुनिश्चित करवाने का जिम्मा रहेगा। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि विशेष छुट्टियों के दौरान व्हाट्सएप के माध्यम से चलने वाले हर घर पाठशाला कार्यक्रम और हिमाचल दूरदर्शन ज्ञानशाला कार्यक्रम को स्थगित किया गया है।
करीब दो सप्ताह तक बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं नहीं लगेंगी। कोरोना संकट के चलते पहले ही स्कूलों में पढ़ाई काफी प्रभावित हो चुकी है। ऐसे में पुराने आदेशों को संशोधित करते हुए छुट्टियों के दौरान भी विद्यार्थियों को होमवर्क/असाइनमेंट भेजने का फैसला लिया है। शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि दस नवंबर तक करवाई गई पढ़ाई से संबंधित होमवर्क भेजना होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित पेश आने वाले समस्याओं को भी दूर करना होगा।