छोड़ दूंगा विधायकी अगर एक भी रुपये की टैक्स चोरी साबित हुई तो : बलवीर वर्मा

छोड़ दूंगा विधायकी अगर एक भी रुपये की टैक्स चोरी साबित हुई तो : बलवीर वर्मा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-03-2021
 
भाजपा विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने कहा है कि उनकी अगर एक भी रुपये की टैक्स चोरी साबित हुई तो वह विधायकी छोड़ देंगे। बलवीर सिंह वर्मा ने कहा कि जिसे टैक्स चोरी कहा जा रहा है, वह देनदारी है। यह बेचे गए फ्लैट पर सर्विस टैक्स नहीं चुकाने का मामला है।
 
अन्य टैक्स की बात नहीं है। विधायक बलवीर वर्मा ने कहा कि वर्तमान में मामला विचाराधीन है, जो भी फैसला होगा, उस हिसाब इसे चुकता किया जाएगा। गुरुवार को विधानसभा परिसर में बलवीर सिंह वर्मा ने संबंधित कर विभाग की ओर से अपने सभी बैंक खाते सीज करने की बात स्वीकार की।
 
उन्होंने कहा कि अधिकारियों पर 31 मार्च तक रिकवरी का दबाव रहता है तो इसलिए ऐसा किया गया है। कुछ पैसा उन्होंने पिछले दिनों भी जमा किया है। ये खाते खोल दिए जाएंगे। 

बलवीर वर्मा बोले कि यह सर्विस टैक्स भी बलवीर वर्मा ने नहीं, बल्कि फ्लैट वालों ने देना था। हालांकि, उन्होंने इसे खुद ही चुकाने का निर्णय लिया। वह रिटर्न भरते हैं, उसमें सारे फ्लैट और संपत्ति दिखाते हैं। पोर्टल पर आज भी फॉर्म तीन जमा नहीं किया। मुझे अलग से नोटिस निकाला।
 
एक करोड़ 72 लाख रुपये जमा करने को कहा गया। बलवीर वर्मा ने कहा है कि उनके विरोधी इस मामले को तूल दे रहे हैं, जबकि चौपाल की जनता को सब पता है। वर्तमान में बकाया सर्विस टैक्स 80 से 85 लाख है।
 
पोर्टल पर एक करोड़ 2 लाख रुपये मांगा है। चालान नहीं दिया गया है। वरना यह नौबत ही नहीं आती। चौपाल की जनता जानती है कि वह न तो खाएंगे और न ही खाने देंगे।