जोरदार धमाकों से थर्राया थर्राई ईमारत , घरों से बाहर भागे लोग
यंगवार्ता न्यूज - हमीरपुर 06-10-2020
हिमाचल के हमीरपुर जिले में सोमवार देर रात को जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोर का था कि कई इमारतों के खिड़की और दरवाजे थरथरा उठे। कई लोग धमाके की आवाज सुनने के बाद रात को घरों से बाहर भागे।
धमाके की आवाज 50 से 60 किलोमीटर तक सुनाई दी। ऐसा माना जा रहा था कि कहीं आसमान में उड़ रहे फाइटर जेट से कोई बम या मिसाइल गिरी हो। धमाके की आवाज के बाद कई लोग अपने मित्रों और रिश्तेदारों को फोन करके इसके बारे में पूछने लगे।
जोरदार धमाके की आवाज सुनाई देने के बाद पुलिस समेत खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। भोरंज निवासी सुरेश शर्मा, विजय पटियाल, अशोक कुमार और सुधीर तथा बड़सर निवासी पंकज ठाकुर, रमेश शर्मा और करण ने बताया कि सोमवार देर रात जोरदार धमाके की आवाज सुनाई देने के बाद आसपास के गांव के लोग घरों से बाहर निकल आए।
लोग एक-दूसरे से धमाके के बारे में पूछताछ कर रहे थे। लोगों ने कहा कि ऐसा लगा कि कहीं जंगल में कोई बमबारी हुई है। इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर विजय सकलानी ने कहा कि सोमवार देर रात जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी है। उन्होंने कहा कि इस बारे में जांच की जा रही है।