अटल टनल में कब लगाई जाएगी शिलान्यास पट्टिका , कुलदीप राठौर सरकार से किया सवाल 

अटल टनल में कब लगाई जाएगी शिलान्यास पट्टिका , कुलदीप राठौर सरकार से किया सवाल 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   15-10-2020

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सरकार से पूछा कि रोहतांग टनल से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका को पुनर्स्थापित करेंगे। बीआरओ ने पट्टिका को सुरक्षित रखने की बात कबूल ली है।

कांग्रेस इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहती, लेकिन अगर उसे निश्चित समय पर पुन: नहीं लगाया गया तो सरकार कांग्रेस के आंदोलन से निपटने को तैयार रहें। 

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में वीरवार को प्रेस सम्मेलन में राठौर ने कहा कि सरकार इतिहास से छेड़छाड़ कर रही है। रोहतांग टनल का शिलान्यास सोनिया गांधी ने 28 जून, 2010 को किया था। शिलान्यास पट्टिका को हटाना लोकतंत्र की मर्यादा का हनन और पूरी तरह अनैतिक है।

बीआरओ से भी पूछा है कि यह पट्टिका किसके आदेश से निकाली थी। उन्होंने कहा कि रोहतांग टनल के निर्माण को लेकर जिस प्रकार की राजनीति भाजपा कर रही है, वह बहुत ही निंदनीय है। शिलान्यास पट्टिकाओं से राजनीति करना, इनके चरित्र और घटिया मानसिकता को दर्शाती हैं। कहा कि भाजपा नेता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी पट्टिका हटाने को गलत ठहराया है।

सरकार कोरोना काल में लोगों को राहत देने के बजाय उन पर महंगाई थोप रही है। उन्होंने प्रदेश के अस्पतालों में टेस्टों की दरें बढ़ाने की आलोचना की। सीमेंट कंपनियों की मनमानी पर भी हैरानी जताई और कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार ने इनके आगे अपने घुटने टेक दिए हैं। भाजपा के तीन साल के कार्यकाल में सीमेंट के दाम 52 रुपये बढ़े हैं।