स्वतंत्रता दिवस पर फ्रंटलाइन वारियर्स को किया जायेगा सम्मानित : डॉ परूथी

स्वतंत्रता दिवस पर फ्रंटलाइन वारियर्स को किया जायेगा सम्मानित : डॉ परूथी

इस मौके पर आयुष प्लस किट की जाएगी लॉन्च      

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   31-07-2020

इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आगामी 15 अगस्त को मनाया जाएगा।

यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार में  स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की तैयारियों के लिए बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जायेगा। समारोह मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ आरंभ होगा। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण करने के उपरांत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। उन्होने बताया कि परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काऊट एंड गाईड तथा नेहरू युवा केन्द्र के स्वंय सेवी भाग लेंगे।

इससे पहले मुख्य अतिथि द्वारा नाहन शहर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करके स्वतंत्रता संग्राम व मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले रंणबांकुरों को श्रद्धांजलि देगें।  

उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष चौगान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान फ्रंटलाइन वारियर्स जिनमे पुलिस, स्वास्थ्य, होमगार्ड, सफाई कर्मचारियों शामिल हैं को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। 

इसके अतिरिक्त इस मौके पर आयुर्वेदिक विभाग द्वारा आयुष किट प्लस लॉन्च कि जाएगी और घर पर ही आयुष काढ़ा तैयार करने की विधि के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। 

समारोह में आपदा प्रबंधन सिरमौर, स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव बारे जानकारी प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चन्द्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।