कार्रवाही : पुलिस के हाथ लगी नशे की खेप , ट्रक से 17 क्विंटल चूरा-पोस्त बरामद 

कार्रवाही : पुलिस के हाथ लगी नशे की खेप , ट्रक से 17 क्विंटल चूरा-पोस्त बरामद 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     31-05-2020

कोरोना संकट के बीच ऊना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ट्रक से 17 क्विंटल 35 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। 

पुलिस टीम को देर रात हरोली उपमंडल के गांव अमराली में नाकेबंदी के दौरान यह सफलता हासिल हुई। फिलहाल ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस ने टीम का गठन कर दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

लॉकडाउन के बीच नशे के काले कारोबार को अंजाम देने वालों के खिलाफ भी ऊना पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। हरोली थाना क्षेत्र के तहत पड़ते गांव अमराली में हरोली थाना की टीम ने देर रात नाकेबंदी की हुई थी। 

इसी दौरान पुलिस ने सड़क किनारे ट्रक की तलाशी ली तो पुलिस टीम ने ट्रक में बोरियों में भरकर रखा गया 1735 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ, जिसकी बाजार में 40 से 45 लाख कीमत आंकी जा रही है। 

पुलिस को मौके पर देख ट्रक चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में नशे का जखीरा कहां से लाया गया है और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था।

 एसपी ऊना कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने सुबह खुद हरोली थाना में पहुंच पुलिस टीम की पीठ थपथपाई। एसपी ऊना ने कहा कि ट्रक से चूरा पोस्त बरामद किया है लेकिन ट्रक चालक फरार हो गया है। एसपी ने दावा किया कि ट्रक चालक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा।