महंगाई के खिलाफ कांग्रेस यंग ब्रिगेड सेवादल का हल्ला बोल, सिलेंडर की निकाली अर्थी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-07-2021
देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। पेट्रोल डीजल की कीमतें 100 के पार हो गई है। रसोई गैस भी लकड़ी के चूल्हे की तरह गरीब जनता के आंखों से आंसू निकाल रही है।
आसमान छू रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस यंग ब्रिगेड व सेवा दल ने शिमला में प्रदर्शन किया व सिलेंडर की अर्थी निकाल कर विरोध जताकर सरकार से राहत देने की मांग की।
यंग ब्रिगेड के जिला शिमला प्रभारी वीरेंद्र बाँस्टू ने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है पेट्रोल डीजल के दामों ने सतक लगा दिया है वंही दालों के दाम 160 रुपए से अधिक हो गए है।
महंगाई की मार से आम आदमी को घर चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को पेट्रोल डीजल पर वैट कम करना चाहिए जिससे लोगों को राहत मिल सके। महंगाई पर सरकार लगाम नहीं लगाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।