मंडी में राज्य स्तरीय अंडर-14 आयु वर्ग के बच्चों की राज्य स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता शुरू

हिमाचल प्रदेश के बाल स्कूल मंडी में राज्य स्तरीय अंडर-14 आयु वर्ग के बच्चों की राज्य स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता शुरू

मंडी में राज्य स्तरीय अंडर-14 आयु वर्ग के बच्चों की राज्य स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    14-06-2022

हिमाचल प्रदेश के बाल स्कूल मंडी में राज्य स्तरीय अंडर-14 आयु वर्ग के बच्चों की राज्य स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता शुरू हो गई हैं। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम सदर मंडी रितिका जिंदल की ओर से किया गया। 

इस दौरान रितिका जिंदल ने कहा कि योग का हमारे जीवन में खास महत्व है। योग से जहां मन को शांति मिलती है, वहीं हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि योग करने से मन शांत व शरीर तनाव मुक्त रहता है।

उन्होंने सभी लोगों से योग को अपनाने का आग्रह किया। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल के 10 जिलों के लगभग 80 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। दो दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के मध्य विभिन्न प्रकार की योग संबधित स्पर्धाएं होंगी। 

चयन प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान बाल स्कूल मंडी के विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जो आकर्षण का केंद्र रहे।