मंडी जिला में साढ़े चार सौ युवाओं को सीएम स्वावलंबन योजना ने दिया संबल

प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से संबल प्रदान करने को जय राम ठाकुर सरकार ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की शुरुआत की है।

मंडी जिला में साढ़े चार सौ युवाओं को सीएम स्वावलंबन योजना ने दिया संबल
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी. 26-12-2021
 
प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से संबल प्रदान करने को जय राम ठाकुर सरकार ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार की शुरुआत करने को प्रदेश सरकार बतौर उपदान वित्तीय मदद प्रदान कर रही है।
 
अकेले मंडी जिला में ही सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान लगभग साढ़े चार सौ युवाओं को अपने पांव पर खड़ा करने के लिए लगभग 16 करोड़ रुपये से अधिक का आर्थिक संबल प्रदान किया गया है।
 
प्रदेश सरकार का प्रयास है कि हमारे युवा नौकरी मांगने के बजाय स्वरोजगार गतिविधियों से जुड़कर नौकरी देने वाले बन सकें। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार ने विभिन्न स्वरोजगार गतिविधियों की संख्या को बढ़ाकर 103 कर दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को इस योजना से लाभान्वित किया जा सके।
 
ग्रामीण परिवेश के युवाओं को सीएम स्वावलंबन योजना से जोड़ने को सरकार ने उन्नत डेयरी विकास, दूध व दुग्ध उत्पादों के लिए कोल्ड स्टोरेज सुविधा, कृषि उपकरणों व औजारों का निर्माण तथा रेशम प्रसंस्करण इकाई को भी शामिल किया है।
 
इस योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार एक करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं पर महिलाओं को 30 फीसदी जबकि पुरुषों को 25 फीसदी की दर से अनुदान प्रदान किया जा रहा है। सबसे अहम बात तो यह है कि अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना के माध्यम से जोड़ने के लिये सरकार ने पात्रता की आयु सीमा को 45 वर्ष से बढ़ाकर 50 वर्ष कर लिया है।