विधायक पवन नैयर ने किया उठाऊ सिंचाई योजना लग्गा का लोकार्पण

विधायक पवन नैयर ने किया उठाऊ सिंचाई योजना लग्गा का लोकार्पण

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 01-10-2020

सदर विधायक पवन नैयर ने आज विकासखंड मैहला के अंतर्गत ग्राम पंचायत कीडी में जल शक्ति विभाग द्वारा नवनिर्मित उठाऊ सिंचाई योजना लग्गा का लोकार्पण किया । उन्होंने इस दौरान कीड़ी-चिचोह पेयजल योजना के संवर्धन कार्य का शिलान्यास भी किया।

कार्यक्रम में विधायक पवन नैयर ने कहा कि एक करोड़ 39 लाख रुपयों की राशि से नवनिर्मित उठाऊ सिंचाई योजना लग्गा से इस क्षेत्र के लगभग 32 हेक्टेयर भूमि में किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी और क्षेत्र के विभिन्न आठ गांव लग्गा ,कपड़ोता, हथला, पधरुई -1,पधरुई-2, लाठुई और अठलाडी के किसान-बागवान लाभान्वित होंगे ।

उन्होंने यह भी कहा कि उद्यान विभाग के सौजन्य से लग्गा क्लस्टर के तहत बागबानों को पर्याप्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 67 लाख रुपयों की राशि व्यय करके जल भंडारण टैंकों का निर्माण किया जा रहा है।

कीड़ी-चिचोह पेयजल योजना के संवर्धन कार्यों की जानकारी देते हुए विधायक ने कहा कि 43 लाख रुपए की लागत से कीड़ी , चचोह, खलनेरा, मघेरनी,दाडूई के लोगों को निर्बाध पेयजल आपूर्ति उपलब्ध होगी।

विधानसभा क्षेत्र चंबा में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि इस मिशन के अंतर्गत 12 हजार घरों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और इस योजना के कार्यान्वयन के लिए 15 करोड की राशि व्यय करने का प्रावधान किया गया है ।

उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना ट्यूबवेल के माध्यम से सरोल, राजपुरा ,सुल्तानपुर, करीयां, उदयपुर आदि क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए 2 करोड की राशि व्यय की जा रही है । विधानसभा क्षेत्र चंबा में कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर का आभार भी प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की समस्त पंचायतों में युवा वर्ग के लिए सरकार के निर्णय के अनुसार जिम खोलने की कार्य योजना तैयार की गई है और जल्द ही इस पर कार्रवाई आरंभ की जाएगी ।

पवन नैयर ने कहा कि चंबा शहर के समीप 25 करोड़ की लागत से निर्मित की जा रही पार्किंग के प्रथम चरण का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है और द्वितीय चरण के निर्माण कार्य को जल्द आरंभ कर दिया जाएगा ।

इसके अलावा चंबा शहर के सौंदर्यकरण के लिए भी 25 लाख रुपए की राशि व्यय की जा रही है । इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर कीड़ी क्षेत्र में जल शक्ति विभाग के माध्यम से निरीक्षण हट और शिकायत कक्ष खोलने का भी आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि कीड़ी बनजल सड़क को जल्द पक्का किया जाएगा।