अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसएफआई ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

एसएफआई इकाई ने वीरवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। मांग थी कि विश्वविद्यालय में लंबे समय से नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती नहीं हुई है, उसको जल्द से जल्द करवाया जाए

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसएफआई ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    16-06-2022

एसएफआई इकाई ने वीरवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। मांग थी कि विश्वविद्यालय में लंबे समय से नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती नहीं हुई है, उसको जल्द से जल्द करवाया जाए।

एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने इससे पहले भी यह मांग उठाई थी कि नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्तियों को जल्द से जल्द करवाया जाए पर देखने को मिलता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस तरफ कोई भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। 

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आउट सोर्स भर्तियों को करवाया जा रहा है। SFI ने मांग की कि जल्द से जल्द नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्तियों को करवाने की मांग की है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने जो पंचायत सेक्रेटरी की परीक्षा करवाई थी उसका परिणाम अब तक घोषित नहीं हुआ है। 

परिणाम घोषित करने में विवि प्रशासन अपने हाथ पीछे खींच रहा है, जिसके चलते ऐसे छात्रों को जिन्होंने पंचायत सेक्रेटरी की भर्ती की परीक्षा दी थी, उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना समय बीत जाने के बाद भी परिणाम घोषित नहीं किया गया है। SFI का कहना है कि इन परिणामों को बिना किसी टालमटोल के जल्द से जल्द घोषित किया जाए। 

इसके साथ SFI ने मांग रखी है कि विश्वविद्यालय परिसर के अंदर जितनी भी दुकानें हैं, उनके अंदर रेट लिस्ट को लगाया जाए। रेट लिस्ट न लगने के कारण दुकानदार छात्रों से मनमानी तरीके से लूट कर रहे हैं। एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने ज्ञापन में कहा है कि यदि इन मांगों को जल्दी से जल्दी पूरा नहीं किया गया तो शीघ्र विवि  का घेराव किया जाएगा, जिसका जिम्मेदार खुद प्रशासन होगा।