आपदाओं से निपटने के लिए सभी विभाग तालमेल के साथ कार्य करें : उपायुक्त

जिला के किसी भी भाग में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों को उपयुक्त तालमेल के साथ एक टीम की तरह कार्य करना चाहिए

आपदाओं से निपटने के लिए सभी विभाग तालमेल के साथ कार्य करें : उपायुक्त

मॉनसून की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू       11-07-2022

जिला के किसी भी भाग में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों को उपयुक्त तालमेल के साथ एक टीम की तरह कार्य करना चाहिए। आपदा के दौरान क्षति को कम करने तथा राहत व बचाव कार्यों में प्रत्येक विभाग और व्यक्ति का योगदान आवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला अनेक प्रकार की आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील है और पहले से ही सभी विभागों को आवश्यक ऐहतियाती प्रबंध करनेे चाहिए। उन्होंने विशेषकर जिला में हाल ही में हुई बादल फटने की घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी व सड़कों की बहाली पर विशेष बल दिया।

बैठक में अवगत करवाया गया कि चोज गांव में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई है। मलाणा गांव में बिजली अगले दो दिनों में बहाल कर ली जाएगी। सोलंग गांव में पानी की समस्या का जल्द समाधान करने के लिये उन्होंने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिये। मलाणा गांव में पानी की आपूर्ति भी जल्द बहाल करने को उन्होंने संबंधित विभाग को कहा।

कार्यकारी उपायुक्त ने सभी विभागों से जिला स्तर, उपमण्डल स्तर व खण्ड स्तर पर उपलब्ध उपकरणों व श्रम शक्ति की अद्यतन सूची जिला आपदा प्रबंधन को उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिये त्वरित रिस्पांस जरूरी है। इसके लिये विभाग श्रम शक्ति के संपर्क नम्बर भी सांझा करें।

उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व लोक निर्माण विभाग को राजमार्गों अथवा अन्य सड़कों पर ल्हासे गिरने व भूःस्खलन वाले संवेदनशील स्थलों की प्राथमिकता के आधार पर मुरम्मत करने को कहा ताकि अनावश्यक जाम की समस्या से बचा जा सके और साथ ही लोगों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जा सके। 

लोक निर्माण विभाग के अभियंता ने अवगत करवाया कि जिला की कुछ सड़कें काफी संवेदनशील हैं जो अत्यधिक वर्षा के कारण प्रभावित हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के पास लगभग 750 मजदूर तथा पर्याप्त संख्या में जे.सी.बी.ए डोजर व टिप्पर उपलब्ध हैं। मशीनरी को संवेदनशील सड़कों के समीप तैनात कर दिया गया है ताकि बहाली का कार्य तुरंत से किया जा सके।

उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग को जिले के सभी भागों में स्वच्छ व निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला की उन पेयजल योजनाओं को प्राथमिकता के तौर पर बहाल रखने के प्रयास करें जो भूस्खलन या अन्य आपदाओं के कारण प्रभावित हो सकती हैं।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद, एसडीएम बंजार पीसी आजाद, सहायक आयुक्त शीशपाल नेगी, लोक निर्माण, जल शक्ति व विद्युत विभागों के अभियंता, राज्य आपदा प्रबंधन के अधिकारी, होम गार्ड, आई.टी.बी.पी. व सीमा सड़क संगठन, के अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।