उपायुक्त नाहन चौगान से कल करेंगे स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 की शुरुआत

उपायुक्त नाहन चौगान से कल करेंगे स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 की शुरुआत

9 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा स्वच्छता सप्ताह, रोज़ आयोजित की जाएंगी विभिन्न गतिविधियां

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   08-08-2021

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम कल प्रातः 11 बजे नाहन चौगान से स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 की शुरुआत करेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर ने दी।

उन्होंने बताया कि स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता सप्ताह मनाया जाएगा। कल जिला के सभी उप मण्डलों में उपमण्डलाधिकारियों की निगरानी में इस अभियान की शुरुआत होगी जिसके तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रथम दिन 9 अगस्त को ऐसे हॉटस्पॉट की पहचान की जाएगी जहां कूड़ा ज्यादा होता है और उनकी सफाई की जाएगी। 

इसके साथ ही साफ़ की गई जगह पर सौन्दर्यीयकरण के लिए पौधरोपण किया जाएगा। सफाई के दौरान गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा और पॉलिथीन अलग-अलग एकत्र किया जाएगा जिसे बाद में निष्पादन के लिए भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि नाहन में जो लोग इस अभियान में स्वैच्छा से जुड़ना चाहते हैं वह 9 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे चौगान पहुँच जाएं। सोनाक्षी सिंह तोमर ने जिलावासियों से इस अभियान में दिल से जुड़ने का आवहान किया है ताकि सिरमौर जिला को स्वच्छ और सुन्दर बनाया जा सके।