एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय में शिक्षा बचाओ, देश बचाओ के तहत शुरू किया हस्ताक्षर अभियान 

एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय मुहिम शिक्षा बचाओ, देश बचाओ" के तहत प्रदेश विश्विद्यालय के अंदर हस्ताक्षर अभियान चलाया ।

एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय में शिक्षा बचाओ, देश बचाओ के तहत शुरू किया हस्ताक्षर अभियान 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   15-12-2021
 
एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय मुहिम शिक्षा बचाओ, देश बचाओ" के तहत प्रदेश विश्विद्यालय के अंदर हस्ताक्षर अभियान चलाया । जिसमें सैकड़ो छात्रों के अपने हस्ताक्षर कर इस अभियान को अपना समर्थन दिया। इस हस्ताक्षर अभियान के मुख्य मुद्दे।
 
प्रदेश विश्विद्यालय में हुआ पीएचडी स्कैम , शिक्षा के खिलाफ उपक्रमों में  निजीकरण के खिलाफ , नई शिक्षा नीति के खिलाफ, विभिन्न परीक्षाओं में हो रहे घोटालों के खिलाफ , बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ , फ़ेलोशिप व स्कॉलरशिप में हो रही कटौती के खिलाफ , शैक्षिक संस्थानों के भगवारण जैसे मुद्दों को लेकर एनएसयूआई ने विश्विद्यालय में हस्ताक्षर करवाये।
 
प्रदेश विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रजत भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश और देश के अंदर हजारों छात्र के अधिकारियों को सरकार द्वारा कुचला जा रहा हैं लेकिन एनएसयूआई सदैव उन सभी छात्रों की आवाज बनने का कार्य करेगा।
 
इस हस्ताक्षर अभियान में प्रदेश महासचिव यासीन भट, अरविंद ठाकुर , अभय रायजादा, रुचिका , अंकुश , अक्षिता, अंजलि धीमान, अनुराग पॉल,उज्वल ठाकुर, अंजलि धूमन आदि मौजूद रहे।