कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने बचाव कार्य पर उठाए सवाल बोली , देर से पहुंची एनडीआरएफ 

कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने बचाव कार्य पर उठाए सवाल बोली , देर से पहुंची एनडीआरएफ 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   12-08-2021
 
प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र किन्नौर में बीते दिन लैंड स्लाइड होने से बस व अन्य छोटे वाहनों की चपेट में आने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है । मुख्यमंत्री सहित विपक्ष की नेता मुकेश अग्निहोत्री विक्रमादित्य सिंह मौके पर पहुंच गए।
 
वहीं विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान इस मामले की संसदीय मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हादसे के बारे में जानकारी दी और हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया ।
 
वहीं विपक्ष द्वारा राहत कार्यों को लेकर सवाल खड़े किए हैं कांग्रेस विधायक आशा कुमारी का कहना है कि हादसे में अब तक 13 लोगों के जान जाने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि समय रहते वहां पर मशीनरी न पहुंचने पर राहत बचाव कार्य में देरी हुई है और एनडीआरएफ की टीम भी देरी से पहुंची है।
 
उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ बटालियन नूरपुर में रखी गई है जबकि सबसे ज्यादा ऐसी घटनाएं किन्नौर लाहौल स्पीति कुल्लू और चंबा में होती है। ऐसे में नूरपुर से टीम को  काफी समय लग जाता है।
 
उन्होंने कहा कि सरकार को इन क्षेत्रों में ही एनडीआरएफ बटालियन को तैनात करना चाहिए ताकि समय रहते बचाव कार्य शुरू किया जा सके आशा कुमारी ने पहाड़ों पर हो रही ऐसी ऐसी घटनाओं के लिए अवैज्ञानिक तरीके से निर्माण कार्य को करार दिया।
 
उन्होंने कहा दोनों घटनाएं नेशनल हाईवे पर हुई है ऐसे में सरकार को इस पर विचार करने की जरूरत है जो निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उसमें वैज्ञानिक तरीके से किए जाए ताकि भविष्य में इस तरह की बड़ी घटनाएं ना हो।