कोविड वार्ड में तब्दील होगा मेडिकल कॉलेज का सर्जिकल वार्ड, बिंदल ने कोविड वार्ड का लिया जायजा
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 08-05-2021
डा. वाई.एस. परमार मैडीकल कालेज अस्पताल में कोविड रोगियों के लिए सुविधाएं जुटाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है विधायक डा. राजीव बिंदल ने मैडीकल कालेज अस्पताल में बनाए जा रहे नये कोविड वार्ड का जायजा लिया।
इस दौरान विधायक बिंदल ने अस्पताल प्रबंधन को कोविड रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
भाजपा विधायक डा. राजीव बिंदल ने कहा कि मैडीकल कालेज में कोविड रोगियों के लिए सुविधाओं को जुटाने के प्रयास लगातार जारी है।
बिंदल ने कहा कि अस्पताल में वर्तमान में 60 बैड कोविड रोगियों के लिए उपलब्ध है। जबकि सर्जिकल वार्ड को कोविड वार्ड में तब्दील करने के बाद यह संख्या 90 पहुंच जाएगी।
सर्जिकल वार्ड के सभी बैड को ऑक्सीजन पाइप लाइन से जोड़ा रहा है। इसके अलावा कोविड रोगियों के लिए अन्य वार्ड बनाने के लिए भी अस्पताल प्रबंधन कार्य कर रहा है ताकि यहां आने वाले रोगियों को परेशानी न हो।