गिरीपार क्षेत्र के कई गांव आज भी मुलभुत सुविधाओं से वंचित, विभाग नहीं ले रहा सुध
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 01-06-2021
भले ही विभाग और प्रशासन गांव में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आश्वासन देते हैं, लेकिन बावजूद इसके भी आजादी के 70 सालों बाद भी गिरी पार क्षेत्र के कई ऐसे गांव है जहां पर आज भी पानी की समस्या से लोग परेशान रहे हैं।
इसी प्रकार से आज गिरी पार क्षेत्र के ठाना गांव के ग्रामीण लगभग 1 साल से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि गिरीपार क्षेत्र के कई गांव में लोग जोरों पर टमाटर की खेती करते हैं, जिसके लिए भरपूर पानी की आवश्यकता होती है।
ग्रामीणों ने परेशान होकर प्रशासन और जल शक्ति विभाग के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला। ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग के खिलाफ एक रोष रैली निकाली। जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने अपना रोष प्रदर्शन व्यक्त किया।
इसी दौरान ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला जलाया। यही नहीं बल्कि जल शक्ति विभाग के खिलाफ शव यात्रा निकाली गई।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि 1 दिन के भीतर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।
इस विषय में जब जल शक्ति विभाग के एक्सईएन विपिन कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल उनके संज्ञान में इस प्रकार की कोई समस्या नहीं आई है। यदि इस प्रकार की कहीं पर भी कोई समस्या आती है तो उसका शीघ्र ही समाधान किया जाएगा।