ग्रामीण महिलाओं की आजीविका का साधन बनेंगे बुरास के जंगल
ग्रामीण विकास विभाग महिलाओं को दिया जा रहा रोडो स्क्वैश व जैम संबंधी प्रशिक्षण
यंगवार्ता न्यूज़ - नौहराधार 16-03-2021
जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सैकड़ों हेक्टेयर भूमि पर फैले रोडोडेंड्रोन के जंगल महिलाओं की आजीविका का साधन बनेंगे। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकास खंड संगड़ाह में गठित स्वयं सहायता समूह को विभाग द्वारा रोडू स्क्वैश तथा जैम आदि बनाने संबंधी प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सोमवार को जहां तहसील नोहराधार के घंडूरी पंचायत में महिलाओं को बुरास के जूस, स्क्वैश व जैम आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
वहीं कल बुधवार को भवाई तथा 19 मार्च को संगड़ाह में स्वयं सहायता समूह को रोडो प्रोडक्ट संबंधी ट्रेनिंग दी जाएगी। फ्रूट एंड टेक्नोलॉजी संस्थान धौला कुआं के लैब टेक्नीशियन जसपाल सिंह द्वारा बतौर मूल स्रोत व्यक्ति महिलाओं को बुरास के उत्पाद तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।