गोविंद घाट बैरियर पर कोविड-ई पास के बिना नहीं मिल रहा प्रवेश
प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 03-06-2021
हिमाचल प्रदेश मे कोरोना के मामलों में भारी गिरावट आई है। बता दें कि जिला सिरमौर में भी कोरोनावायरस रिकवरी रेट दर बदर अच्छा होता जा रहा है।
लोग 50 फीसदी के साथ स्वस्थ हो रहे हैं। और इसी के साथ प्रशासन भी अब मुस्तैद है और लोगों को जागरूक करने में भी लगा हुआ है।
बात की जाए बॉर्डर की तो पांवटा साहिब में गोविंदघाट बैरियर पर लगातार कोविड-19 ई पास चेक करके ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को प्रवेश मिल रहा है। यही नहीं बल्कि गोविंदघाट बैरियर पर पुलिस हर समय तैनात रहती है और बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जाती है।
वहीं बता दें कि बैरियर पर पैदल चलने वाले यात्रियों की भी चेकिंग की जाती है। और प्रशासन द्वारा बॉर्डर पर कोविड-19 ई पास बनाने के भी प्रतिबंध किए गए हैं। टोल टैक्स ठेकेदारों पर भी कोरोना की भारी मार पड़ी है ।
कोरोना काल के दौरान उन्हें काफी नुकसान हुआ है। इसीके चलते जिला सिरमौर के कई नाकों पर टोल टैक्स के ठेकेदारों ने तैनाती छोड़ दी। तत्पश्चात यह कमान उच्च अधिकारियों को सौंपी गई और यमुना घाट बैरियर पर नए ठेकेदारों की तैनाती हो गई है।
बताते चले कि उनका भी यह कहना कि प्रशासन ने उनकी और कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्हें इस कोरोना काल में घाटा हुआ है। जिसका खामियाजा अभी भी वह भुगत रहे हैं।