चलो चंबा अभियान के तहत होगा हिमालयन मोनाल राष्ट्रीय एरोफेस्ट 2021 का आयोजन : उपायुक्त
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजियार में 26 से 28 नवंबर तक आयोजित होगी पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजियार में 26 से 28 नवंबर तक आयोजित होगी पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 21-11-2021
चलो चंबा अभियान के तहत आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं और गतिविधियों की श्रृंखला में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजियार में 26 से 28 नवंबर तक हिमालयन मोनाल राष्ट्रीय एरोफेस्ट 2021 का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन के पुख्ता प्रबंधों को लेकर उपायुक्त डीसी राणा ने संबंधित अधिकारियों व आयोजन से जुड़े विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ आज कॉन्फ्रेंस हॉल में समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा के तहत पैराग्लाइडिंग, एक्रोबैटिक पैराग्लाइडिंग शो, आरसी पैरामीटर शो और आरसी ड्रोन शो प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी ।
उपायुक्त ने इस दौरान स्काई डाइविंग प्रतियोगिता आयोजित करवाने के लिए भी एसडीएम डलहौजी और एसडीएम चंबा को संभावनाएं तलाशने को कहा।
प्रतियोगिता के आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने बताया कि प्रतिभागियों को 72 घंटे पहले कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाना आवश्यक होगा।
उपायुक्त ने टेक ऑफ और लैंडिंग स्थल पर सिविल वर्क को जल्द पूरा करने को कहा। आयोजन के दौरान साफ-सफाई पर विशेष बल देते हुए उपायुक्त ने पर्यावरण अनुकूल सामग्री के इस्तेमाल के निर्देश दिए ।
बैठक में प्रधान ग्राम पंचायत खजियार देशराज शर्मा ने बताया कि मेडिकल से लेकर खजियार व टेक ऑफ स्थल धरोता तक के संपूर्ण क्षेत्र में साफ सफाई की उचित व्यवस्था को सुनिश्चित बनाया जाएगा।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि प्रतियोगिता से पहले प्रतिभागियों के उपकरणों और पैराग्लाइडिंग लाइसेंस, बीमा इत्यादि की जांच करना सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त ने एसडीम चंबा से प्रतिभागियों के पंजीकरण के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान बचाव दल,एंबुलेंस, एनडीआरएफ टीम व संचार टीमें भी तैनात रहेंगी।
आयोजन स्थल पर प्रतिदिन 2 से 5 बजे तक पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में एसडीएम चंबा नवीन तंवर ने आयोजन की तैयारियों को लेकर किए गए महत्वपूर्ण कार्यों ,परिवहन व्यवस्था, ठहरने व खाने की व्यवस्था की भी जानकारी प्रदान की।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा,जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार सहायक आयुक्त रामप्रसाद, एसडीम डलहौजी जगन ठाकुर , एसडीम चंबा नवीन तंवर, कमांडेंट होमगार्ड अरविंद चौधरी , वन मंडल अधिकारी वन्य प्राणी राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह ठाकुर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत पवन शर्मा, जिला भाषा अधिकारी तूकेश शर्मा, प्रभारी सदर थाना स्किनी कपूर, प्रधान ग्राम पंचायत खजियार देशराज शर्मा, होटल एसोसिएशन से मनमोहन सिंह , हर्ष पुरी और पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन सोसाइटी खजियार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।