चुवाड़ी से जोत सड़क के उन्नयन कार्य में व्यय होंगे 20 करोड़ : पठानिया
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि चुवाड़ी से जोत सड़क के उन्नयन कार्य में 20 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कें पर्वतीय प्रदेशों की भाग्य रेखाएं कहलाती हैं
विधानसभा अध्यक्ष ने रावमापा अवांह के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में नवाजे होनहार
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 23-01-2023
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि चुवाड़ी से जोत सड़क के उन्नयन कार्य में 20 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कें पर्वतीय प्रदेशों की भाग्य रेखाएं कहलाती हैं। प्रदेश सरकार का लक्ष्य प्रत्येक क्षेत्र को सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करने का है।
विधानसभा अध्यक्ष आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अवांह के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के उपरान्त बोल रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जीवन में अनुशासन का बहुत अधिक महत्व है और अनुशासित लोग ही ऊंचे से ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं।
पठानिया ने वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि स्कूलों में ऐसे उत्सवों के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए मंच तो प्राप्त होता ही है, साथ-साथ बच्चों में आत्मविश्वास की भावना के अतिरिक्त प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि स्कूल के अतिरिक्त भवन के निर्माण कार्य पर लगभग 45 लाख रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी। अतिरिक्त भवन के निर्मित होने से विद्यार्थियों को बैठने की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
एक वर्ष के भीतर स्कूल के खेल मैदान , स्टेज, प्राथमिक स्कूल के भवन की मरम्मत के कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी खोलने का भी ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि ज्ञान बढ़ाने के लिए पुस्तकों का अध्ययन जरूरी है इसके साथ ही महान लोगों की जीवनी के बारे में भी जानना जरूरी है इससे हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। युवाओं को नशे से दूर रहने और पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर एसडीएम सुनील कैंथ, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाडक, डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर, कॉंग्रेस महिला ब्लॉक अध्यक्ष शालू शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत अवांह ममता देवी, पूर्व उप प्रधान योगेंद्र कुमार, एसएमसी अध्यक्ष नरेश कुमार, बीईईओ सुरेश कुमार शर्मा, राजीव कौशल सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।