यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-01-2022
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ने लगे है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामले हर दिन अपना ही रिवॉर्ड तोड़ रहे है। हिमाचल में 19 जनवरी को 3148 रिकॉर्ड मामले सामने आए है जबकि सात लोगों की मौत हुई है। पहली जनवरी को प्रदेश में जो एक्टिव मामले 474 थे वह बढ़कर 14918 पहुंच गए है।
प्रदेश में अभी तक 3892 लोगों को संक्रमण के बाद मौत हो चुकी है। तेज़ी से बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते सरकार ने कुछ बंदिशे भी लगाई है बावजूद इसके पिछले कुछ दिनों से मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी के आख़िर में हिमाचल में कोरोना की तीसरी लहर का पीक हो सकता है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने प्रदेश में बंदिशों को बढ़ाने की बात कही है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि हिमाचल में जिस रफ्तार से मामले बढ़ रहे है जनवरी के आखिर तक तीसरी लहर का पीक होगा। हिमाचल में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए और बंदिशे लगाई जाएंगी। क्योंकि इसके अलावा कोई चारा नहीं है।
लेकिन इन बंदिशों में लोगों को इस तरह नहीं बांधा जाएगा जिससे आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हों। उन्होंने बताया कि हिमाचल में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। हिमाचल में 100 मीट्रिक टन से ऊपर ऑक्सीजन उत्पादन हो रहा है। आईसीयू में मरीज कम है।
आईसीयू व ऑक्सीजन में कुल 100 कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती है। बीते सप्ताह भर से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले तेज़ी बढ़ रहे है। 17 से 19 जनवरी तक हिमाचल में 72 घंटो के दौरान 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस दौरान 8678 नए मामले सामने आए है। यही वजह है कि सरकार को न चाहते हुए भी बंदिशे लगाने को मजबूर कर दिया है।