पारूल मिस तो अभिषेक चुने मिस्टर फेयरवेल , छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से लूटी वाहवाही
न्यू ईरा अकादमी उच्च विद्यालय नाहन में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-03-2022
न्यू ईरा अकादमी उच्च विद्यालय नाहन में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का आगाज प्रिंसिपल न्यू ईरा हाई स्कूल शायना आलम ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। वहीं सरस्वती वंदना के साथ छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों , गेम इत्यादि इवेंट से विदाई समारोह को यादगार बना दिया।
इस दौरान कक्षा नौवीं के छात्रों ने अपने सीनियर विदा हो रही क्लास दसवीं के छात्रों को विभिन्न टाईटल देकर सम्मानित किया। फेयरवेल में कक्षा दसवीं के अभिषेक मिस्टर फेयरवेल व पारूल मिस फेयरवेल चुनी गई। जबकि लक्ष्य बेस्ट पर्सनैलिटी व जतिन मोस्ट ऑबिडिंयट स्टूडेंट चुने गए। फेयरवेल पार्टी में कक्षा नौवीं की आशी , मान्या , राशी , आर्यन , जुनैद , अर्पित व अनस आदि छात्र-छात्राओं ने पेपर डांस की शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। वहीं कक्षा दसवीं के अभिषेक , पारूल , गुंजन , आकांक्षा , लक्ष्य , भारती , सिमरनजीत और समीर की गुब्बारे गेम ने छात्र-छात्राओं का खूब मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में मान्या के सोलो डांस की जबरदस्त परफार्मेंस पर हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। विदाई समारोह में प्रिंसिपल शायना आलम ने बच्चों को आगामी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। इस दौरान कार्यक्रम में नरेंद्र डोगरा , सुनील शर्मा , सुमन रानी , मालविका कच्छावा , सीमा , हिमानी और सरिता शर्मा इत्यादि गणमान्य व शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।