ब्यास में डूबे दो स्कूली छात्र, सर्च ऑपरेशन जारी
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के चंबापत्तन में स्थित गांव फेरा के निकट ब्यास नदी में दो छात्रों को डूबने का मामला....
यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 31-10-2021
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के चंबापत्तन में स्थित गांव फेरा के निकट ब्यास नदी में दो छात्रों को डूबने का दर्दनाक मामला सामने आया है।
दोनों बच्चे गरली स्कूल से प्लस वन के छात्र बताए जा रहे हैं। बच्चों की पहचान अंशुल जसवाल निवासी कठियाड़ा व दूसरा लड़का आयूष निवासी अंब के रूप में हुई है।
यह छात्र गरली में अपने मामा के घर रहता था। अंशुल जसवाल के दादा ने बताया कि वह शनिवार सुबह नौ बजे अपने अन्य दोस्तों के साथ घर से यह कहकर निकला था कि वे आधार कार्ड अपडेट करवाने जा रहे हैं।
लेकिन जब बच्चे शाम तक घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तो अंशुल की स्कूटी गांव फेरा में नदी के निकट सड़क किनारे खड़ी देखी। इसके बाद परिजनों ने नदी पर दोनों बच्चों के कपड़े दिखे तो उन्हें लगा कि वे नदी में डूब गए हैं।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस थाना देहरा में दी । रविवार को डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिह के नेतृत्व में नुरपूर से पहंंची एनडीआरएफ टीम ने बच्चों की तालाश शुरू की, लेकिन बच्चों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।