भारत सरकार की ओर से मनोनीत अधिकारी  गणेश बर्नवाल ने जल सरंक्षण कार्यों का लिया जायजा 

भारत सरकार की ओर से मनोनीत 2007 बैच के भारतीय डिफेंस अकाउंट अधिकारी गणेश बर्नवाल ने जिले मे हो रहे जल सरंक्षण कार्यों के तीन दिवसीय समीक्षा दौरे के दौरान पांवटा साहिब क्षेत्र मे वन विभाग व आई.पी.एच विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का जाएजा लिया

भारत सरकार की ओर से मनोनीत अधिकारी  गणेश बर्नवाल ने जल सरंक्षण कार्यों का लिया जायजा 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    15-07-2022

भारत सरकार की ओर से मनोनीत 2007 बैच के भारतीय डिफेंस अकाउंट अधिकारी गणेश बर्नवाल ने जिले मे हो रहे जल सरंक्षण कार्यों के तीन दिवसीय समीक्षा दौरे के दौरान पांवटा साहिब क्षेत्र मे वन विभाग व आई.पी.एच विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का जाएजा लिया।

अधिकारी ने दिन की शुरूआत धौलाकुआं मे पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत के साथ की। साथ ही उन्होने दो वर्ष पुराने पौधारोपण क्षेत्र का दौरा भी किया व पौधारोपण की सफलता के लिए वन विभाग के अधिकारीयों को बधाई दी।

इसके पश्चात पल्होड़ी स्थित आई.पी.एच की चेक वाल व अन्य कार्यों का अवलोकन किया व अपराह्न मे वनमंडल कार्यालय पांवटा मे समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान वन विभाग व टाटा ट्रस्ट की हिम्मोथान संस्था के द्वारा सी.एस.आर फंडिंग के तहत नौरंगाबाद क्षेत्र मे किए गये जल-सरंक्षण कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया। 

इन कार्यों के अधीन इस क्षेत्र मे वन विकास समिति के माध्यम से 900 से अधिक छोटे ट्रेंच, लगभग 200 छोटे वाटर पौंड व लगभग 23 क्रेट वायर स्ट्रक्चर बनाए गये हैं जिससे लगभग 30 लाख लीटर पानी का जमाव किया गया है। तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन जमटा व पच्छाद क्षेत्रों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।