मुख्य सचिव ने डीसी सोलन-बिलासपुर को दिए सीमेंट फैक्ट्री विवाद सुलझाने के निर्देश 

हिमाचल में पिछले 4 दिन से चल रहा सीमेंट फैक्ट्री विवाद सुलझाने के लिए आज होने वाली सीएम सुक्खू की उच्च स्तरीय मीटिंग अगले आदेशों तक कैंसिल हो गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते इस बैठक को टाला गया

मुख्य सचिव ने डीसी सोलन-बिलासपुर को दिए सीमेंट फैक्ट्री विवाद सुलझाने के निर्देश 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      19-12-2022

हिमाचल में पिछले 4 दिन से चल रहा सीमेंट फैक्ट्री विवाद सुलझाने के लिए आज होने वाली सीएम सुक्खू की उच्च स्तरीय मीटिंग अगले आदेशों तक कैंसिल हो गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते इस बैठक को टाला गया है। 

वहीं मुख्य सचिव आरडी धीमान ने सोलन और बिलासपुर के डीसी को इस मामले को जल्द सुलझाने के लिए कहा है। सीमेंट प्लांट को लेकर उपज़े विवाद की रिपोर्ट डीसी सोलन और बिलासपुर से भी मांगी गई है। मसले को सुलझाने के लिए सरकारी स्तर पर क्या प्रयास किए गए हैं, उसकी भी जानकारी देने को कहा गया है। 

डीसी  बिलासपुर पंकज राय से बात करने पर उन्होंने कहा कि इस विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के बीच बात चल रही है, मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि सरकार ट्रक भाड़े के रेट फाइनल कर सकती है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हुआ है। सरकार दोनों पक्षों को राहत देना चाहती है, जिसके तहत माना जा रहा है कि सीमेंट की ढुलाई की दरें अब 8 रुपए 10 पैसे तक की जा सकती है। 

यह बीच का रास्ता इस वक्त निकला है और इससे दोनों पक्ष कितना राजी होते हैं, यह वक्त बताएगा। सरकार ने कई सालों पहले हाईकोर्ट की कमेटी के कहने पर 6 रुपए प्रति टन प्रति किलोमीटर की दर तय की थी, लेकिन सालों बाद भी उन दरों को बदला नहीं जा सका। 

इस बीच ट्रक ऑपरेटर अपने आप से दरें बढ़ाते रहे और कंपनियों के साथ उनके समझौते होते रहे। पेट्रोल और डीजल के साथ स्पेयर पार्ट्स और दूसरा खर्चा भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है। ऐसे में सरकार भी चाहती है कि ट्रक ऑपरेटरों को नुकसान न हो।