यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 19-02-2021
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह साफ है कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चुनावी मोड में आ रही है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समापन भाषण से यही संदेश मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकारें रिपीट न होना बड़ी टीस है जिसे इस बार दूर करना होगा।
बकौल मुख्यमंत्री इतने काम करने को हैं कि सांस लेने का समय भी नहीं है। उन्होंने अब तक के काम भी गिनाए ताकि कार्यकर्त्ता जनता तक उन्हें पहुंचा सकें। उन्होंने दावा किया कि ग्राम सभा के बाद 2022 में पार्टी पुन: बहुमत के साथ विधानसभा में जाएगी और सरकार बनाएगी। लेकिन उन्होंने याद दिलाया कि इसके लिए कार्यकर्त्ताओं में जुनून होना चाहिए।
जयराम ने बैठक के आयोजन के लिए कांगड़ा टीम को बधाई दी और कहा कि पिछली और इस समिति बैठक के बीच लंबा अतंराल आ गया था। जिन लोगों ने प्रशिक्षण आगे देना है उनका प्रशिक्षण भी यहीं हुआ जो बहुत महत्वपूर्ण है। अगले कामों की बहुत लंबी सूची है सांस लेने का भी समय नही है, क्योंकि अभी बहुत काम करने को है।
हिमाचल की जनता और संगठन के सहयोग से सरकार की तीन साल अच्छे रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान मैं खुद डर गए थे कि पार्टी चलेगी कैसे। लेकिन इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो नेतृत्व दिया और तकनीक का ज्ञान दिया, वह काम आया।
डिजिटल इंडिया का उनका विचार कोरोना काल मे बहुत काम आया। अब पूरी दुनिया टेक्नोलॉजी से मिल रही है। हमने बूथ और पन्ना स्तर तक ऑनलाइन बात की। हमने सोचा और काम करते हुए जहां जरूरत थी वहां टेक्नोलॉजी के माध्यम से पहुंचे। लाभार्थियों तक ऑनलाइन ही पहुंचे। शुरू में हमारे पास कोई व्यवस्था नहीं थी, लेकिन आज हम हर रोज 15 हजार सेपलों की जांच कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 50 साल सत्ता में रहकर सिर्फ 50 विलेंटिलेटर थे, अब 600 वेंटिलिटर है हिमाचल में है। कुछ लोग पिछले एक साल से कुछ न कुछ बोलने की कोशिश कर रहे है। हमने 3 साल में एक भी मुद्दा नही दिया क्योंकि गलत नही किया। लोग आधारहीन मुद्दे ढूढ़ने की कोशिश करते है पर सफल नही होते।
कांग्रेस ने कोरोना काल में भी 12 करोड़ का बिल अपनी पार्टी को भेज दिया कि उन्होंने काम किया सेवा की। सोचता हूं कि अगर कोरोना काल में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती तो कितना लूटते। राष्ट्रीय अध्यक्ष की और से हिमाचल मॉडल का जिक्र करना कितने गर्व की बात है। पश्चिम बंगाल में पवन राणा हिमाचल मॉडल को बात कर रहे है ये कितनी बड़ी बात है।