यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 10-08-2022
आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर विकास खण्ड कार्यालय राजगढ़ में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड के सभी स्वयं सहायता समूहों के अध्यक्षों एवं सचिवों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए खंड विकास अधिकारी राजगढ़ अरविंद गुलेरिया ने स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों को देश में 13 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर झंडा अभियान बारे विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्होने कहा कि तिरंगा देश की आन, बान और शान का प्रतीक है तथा इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों को अपना सकारात्मक सहयोग देना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि झण्डा वितरण अभियान विकास खण्ड की सभी 33 ग्राम पंचायतों में आगामी 13 से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एसडीएम संदीप चौहान , समाज शिक्षा एवं खण्ड योजना अधिकारी कुलदीप ठाकुर, महिला समाज शिक्षा आयोजिका अनिता जस्टा सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।