राहत : मिड डे मील वर्कर्ज को अप्रैल से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन 

राहत  : मिड डे मील वर्कर्ज को अप्रैल से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  27-06-2021

प्रदेश के 22 हजार मिड डे मील वर्करों को राहत भरी खबर है। अब सभी स्कूल प्रिसिंपल को बढ़ा हुआ वेतन मिड डे मील वर्करों को देना होगा। शिक्षा विभाग ने सभी प्रिसिंपल को इन आदेशों को लागू करने को कहा है। अप्रैल 2021 से वर्करों को 300 रुपए बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। 

राज्य के सरकारी स्कूलों में प्रदेश सरकार की अधिसूचना के बाद अब मानदेय में 300 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में सभी स्कूल प्रिसिंपल को तुरंत प्रभाव से सभी अधिसूचना को लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं।

प्रदेश के करीब 22 हजार मिड डे मील वर्करों के मानदेय में सरकार ने 300 रुपए की बढ़ोतरी की है। इन कर्मियों को अब 2600 रुपए प्रति माह मानदेय मिलेगा। पहले इन्हें 2300 रुपए प्रति माह मानदेय दिया जाता था। बढ़ा हुआ मानदेय अप्रैल महीने से लागू होगा। 

अप्रैल और मई का मानदेय एरियर के रूप में मिलेगा, जबकि जून महीने का मानदेय बढ़कर आएगा। संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा हितेश आजादी ने इसकी पुष्टि की है। 

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने बजट भाषण में मिड डे मील वर्करों के मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। इसको लेकर विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी है।