लखीमपुर किसान हत्या मामले को लेकर कांग्रेस का विरोध जारी
बोले, हत्यारों को पनाह दे रही भाजपा, किसानों के हत्यारे को मिले कड़ी सजा
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 06-10-2021
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई किसानों हत्या मामले को लेकर हिमाचल में कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार जारी है। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज जिला कांग्रेस कमेटी ने एडीसी के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है।
इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व रेणुका के विधायक विनय कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सामने आई घटना की कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है।
जहां निर्मम तरीके से किसानों को गाड़ी से रौंदा गया और इस पूरे प्रकरण में केंद्रीय राज्य मंत्री का बेटा भी शामिल रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश से भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते हैं।
मगर हकीकत यह है कि यह सरकार भ्रष्टाचार के साथ साथ हत्यारों को पनाह दे रही है और इस पूरे मामले में भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। ज्ञापन में कांग्रेस ने मांग की है कि पूरे मामले को लेकर सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।