विंटर सीजन के शुरू होते ही राजधानी में 70 फीसदी एडवांस बुकिंग

हिमाचल प्रदेश में विंटर सीजन में दिल्ली और पंजाब के टूरिस्ट काफी ज्यादा आ रहे हैं। लोगों ने राजधानी शिमला के होटलों में आठ दिसंबर तक 70 फीसदी तक की बुकिंग करवा ली

विंटर सीजन के शुरू होते ही राजधानी में 70 फीसदी एडवांस बुकिंग

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      06-12-2022

हिमाचल प्रदेश में विंटर सीजन में दिल्ली और पंजाब के टूरिस्ट काफी ज्यादा आ रहे हैं। लोगों ने राजधानी शिमला के होटलों में आठ दिसंबर तक 70 फीसदी तक की बुकिंग करवा ली है। वहीं शिमला के साथ कुल्लु मनाली और प्रदेश के अन्य होटलों में पर्यटकों की आमद दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। 

होटल कारोबारियों की मानें तो कोविड के दौरान सबसे ज्यादा घाटा पर्यटन कारोबारियों को झेलना पड़ा था। लेकिन अब क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए ऐसी उम्मीद है कि इस बार पर्यटन कारोबार काफी हद तक अच्छा होगा। 

शिमला की बात की जाए तो लोगों को पार्किंग में गाडिय़ां पार्क करने के लिए जगह नहीं है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि बर्फबारी देखने के लिए विंटर सीजऩ में सैलानी हिमाचल का रूख कर रहे हैं। इस समय जहां दूसरे राज्यों में फॉग की परेशानी बनी हुई है। 

वहीं हिमाचल प्रदेश में इस तरह की कोई समस्या नहीं है। राजधानी शिमला के ट्रिपल एच और पीटरहॉफ होटल में सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है। इसके साथ ही पर्यटन निगमों के होटलों में 14 दिसंबर तक 20 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। 

प्राइवेट होटल एसोसिएशन शिमला के प्रेजिडेंट मोहिंद सेठ का कहना है कि सैलानियों के लिए होटलों की विशेष सजावट की गई है। इस साल कारोबार अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है। दिल्ली से शिमला के लिए दो माह पहले ही हवाई सेवा शुरू की गई है।

इसके साथ ही नौ दिसंबर से पर्यटन विभाग कुल्लू व धर्मशाला के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि हिमाचल के अंदर ही हवाई सेवा शुरू होने का भी होटल कारोबारियों को फायदा मिलेगा। किराया भी पर्यटन विभाग की ओर से फिक्स कर दिया है।