शिमला-नाहन हाईवे पर दो कारों की टक्कर में चार लोग घायल , मामला  दर्जकर जांच में जुटी पुलिस 

जिला सिरमौर के नाहन शिमला नेशनल हाईवे 907ए पर सोमवार देर शाम दो कारों के आपस में टकराने से 4 लोग घायल हो गए। बताते है कि सराहां से 6 किलोमीटर दूर पोघाट में सोलन से नाहन आ रही मारुति कार और देहरादून से शिमला की ओर जा रही उत्तराखंड नंबर की कार के बीच जबरदस्त टक्कर

शिमला-नाहन हाईवे पर दो कारों की टक्कर में चार लोग घायल , मामला  दर्जकर जांच में जुटी पुलिस 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  09-05-2023
 
जिला सिरमौर के नाहन शिमला नेशनल हाईवे 907ए पर सोमवार देर शाम दो कारों के आपस में टकराने से 4 लोग घायल हो गए। बताते है कि सराहां से 6 किलोमीटर दूर पोघाट में सोलन से नाहन आ रही मारुति कार और देहरादून से शिमला की ओर जा रही उत्तराखंड नंबर की कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। 
 
 
टक्कर से दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। पच्छाद पुलिस ने बताया कि देहरादून से शिमला जा रही बलेनो कार का चालक अमर कनौजिया पुत्र आजाद कुमार कनौजिया निवासी देहरादून ने लापरवाही से गाड़ी चालते हुए दूसरी तरफ से आ रही मारुति कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मारुति कार सड़क से पैराफिट में जा फंसी। 
 
 
वहीं बलेनो कार में अमर कनौजिया के साथ सोनिया, रेखा तथा रोहित भी थे। उधर, मारुति कार में अजय कुमार पुत्र बलदेव सिंह निवासी सोलन अकेल ही था। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों कारों के घायलों को सिविल अस्पताल सराहां पहुंचाया। 
 
 
जहां पर देर रात को उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुटी दे दी गई। पच्छाद पुलिस थाना प्रभारी मदन सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि 2 कारों की आपसी टक्कर में 4 लोग घायल हुए थे। चारों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।