सीएम सुक्खू ने बजट में रखा हर वर्ग का ध्यान , 25 हजार को मिलेगी नौकरी :  प्रदीप चौहान 

मुख्यमंत्री सुक्खू  द्वारा पेश किया गया अपना पहला बजट सराहनीय है।  इस बजट के न केवल कर्मचारी वर्ग बल्कि हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। प्रेस को जारी बयान में कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने कहा कि सभी वर्ग को इस बजट से लाभ होने वाला है

सीएम सुक्खू ने बजट में रखा हर वर्ग का ध्यान , 25 हजार को मिलेगी नौकरी :  प्रदीप चौहान 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  17-03-2023

मुख्यमंत्री सुक्खू  द्वारा पेश किया गया अपना पहला बजट सराहनीय है।  इस बजट के न केवल कर्मचारी वर्ग बल्कि हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। प्रेस को जारी बयान में कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने कहा कि सभी वर्ग को इस बजट से लाभ होने वाला है। प्रदीप ने कहा की भाजपा सरकार के द्वारा इतना कर्ज छोड़ने के बावजूद भी अच्छा बजट पेश किया गया है जो काबिले तारीफ है। 
 
 
उन्होंने बताया कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपना पहला बजट 2023 -24 के लिए 53413 करोड़ रुपए का बजट पेश किया वह काफी अच्छा है। इस बजट में 25000 युवाओं की नौकरी का का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 5000 अन्य पद भी भरे जाएंगे जिसमें स्वास्थ्य विभाग तकनीकी विभाग शहरी विभाग शिक्षा पशुपालन जल शक्ति विभाग बिजली बोर्ड ग्रामीण विकास आदि पद भरे जाएंगे। मनरेगा की दिहाड़ी 28 रुपये बढ़ाई गई है। 
 
 
इतना ही नहीं मत्स्य  पालन के लिए तालाब निर्माण के लिए 80 फीसदी की सब्सिडी की घोषणा भी अच्छी बात है। उन्होंने बताया की जनजातीय क्षेत्रों में मनरेगा की दिहाड़ी ₹266 से ₹294 की गई है 900000 मनरेगा के मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा। पंचायत के प्रतिनिधित्व जिला परिषद सदस्य बीडीसी इनका भी मानदेय बढ़ाया गया है। 
 
 
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भी बढ़ाया गया है। वहीं उन्होंने कहा की उन्हें उम्मीद है की जब प्रदेश की अच्छी हालत हो जाएगी तो मजदूर वर्ग को अच्छी सुविधा दी जाएगी, इसके लिए भी वह कोशिश करेंगे।