हरिपुरधार से कुपवी के बीच बर्फ हटाने के लिए लगाई गई है दो जेसीबी मशीनें
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 16-01-2022
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से चौपाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर हरिपुरधार से आगे रविवार को 9 दिन बाद भी यातायात बहाल नहीं हो सका। बर्फबारी से बंद हुई संगड़ाह-गत्ताधार , हरिपुरधार-नौहराधार व संगड़ाह-नौहराधार सड़कों पर हालांकि विभाग द्वारा पहले ही यातायात बहाल किया जा चुका है, मगर चौपाल सड़क पर 3 फुट तक बर्फ होने के चलते विभाग को यातायात बहाल करने में ज्यादा समय रहा है।
संगड़ाह-चौहान मार्ग पर एक सप्ताह बाद भी यातायात बहाल न होने का मुख्य कारण यहां तीन फुट तक बर्फ होना, लगातार 3 बार हिमपात होना व विभाग के पास स्नो कटर न होना भी समझे जा रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह में एक भी स्नो कटर न होने से न केवल बर्फ से प्रभावित सड़कों पर यातायात बहाल करने में ज्यादा समय लगता है, बल्कि जेसीबी से बर्फ हटाने से पक्की सड़क उखड़ने का भी खतरा रहता है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने जल्द प्रशासन व सरकार से यातायात बहाल करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार इस सड़क के कुल 10 किलोमीटर हिस्से से बर्फ हटाई जानी है, जिसमें से साढ़े 6 किलोमीटर संगड़ाह मंडल के अंतर्गत आता है तथा अन्य हिस्सा चौपाल डिवीजन का है। लोक निर्माण विभाग द्वारा संगड़ाह मंडल के करीब साढ़े चार किलोमीटर हिस्से से बर्फ हटाई जा चुकी है।
अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि संगड़ाह मंडल के अंतर्गत बंद हुई सड़क के साढ़े़ 4 किलोमीटर से हटाई जा चुकी है तथा केवल दो किलोमीटर हिस्से से बर्फ हटाई जाना शेष है।