सुंदरनगर को पेयजल किल्लत से मिलेगा छुटकारा , 25 करोड़ से तैयार होगी योजना : राकेश जम्वाल

सुंदर नगर के विधायक ने एसडीएम सुंदर नगर के कार्यालय के जीर्णोद्धार का किया उद्घाटन

सुंदरनगर को पेयजल किल्लत से मिलेगा छुटकारा , 25 करोड़ से तैयार होगी योजना : राकेश जम्वाल

सुंदर नगर के विधायक ने एसडीएम सुंदर नगर के कार्यालय के जीर्णोद्धार का किया उद्घाटन

अंसारी - सुंदर नगर  18-11-2021

सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने 20 लाख रुपए की लागत से बने उप मंडलाधिकारी (नागरिक) सुंदर नगर के कार्यालय का जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया। 

इस जीर्णोद्धार के होने से सुंदर नगर की जनता को अच्छी सुविधाएं मिलेगी और कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारी व अधिकारियों को अच्छी व्यवस्था होगी जिससे कार्यों को गति मिलेगी। 

इस अवसर पर उप मंडलाधिकारी सुंदर नगर, धर्मेश रामोत्रा ने  उप मंडलाधिकारी सुंदर नगर के कार्यालय के जीर्णोद्धार में सहयोगी बने विभिन्न व्यक्तियों तथा स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल का धन्यवाद किया। 

इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि जल्द ही सुंदर नगर की जनता को 25 करोड़ की लागत से बनने वाली पीने के पानी की योजना, 4.5 करोड़ रुपए की लागत से शुकदेव वाटिका के समीप पर्यटकों के ठहरने की लिए भवन के निर्माण, सुंदर नगर में एक लाइब्रेरी, सुंदर नगर कोर्ट के साथ ही कॉन्फ्रेंस हॉल के निर्माण करवाया जायेगा।

 इस अवसर पर मनोनीत निदेशक (एचआरटीसी)ओम प्रकाश, जिलाध्यक्ष दिलीप ठाकुर, नगर परिषद सुंदर नगर अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्षा रक्षा धीमान व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।