सोलन के बीशा में ड्यूटी पर जा रहे वन कर्मी पर झपटा भालू  , गंभीर घायल

कंडाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत बीशा के तहत आने वाले गांव बीशा में वीरवार को भालू ने ड्यूटी पर जा रहे वन विभाग के कर्मचारी ज्ञान चंद पर हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

सोलन के बीशा में ड्यूटी पर जा रहे वन कर्मी पर झपटा भालू  , गंभीर घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  09-12-2021


कंडाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत बीशा के तहत आने वाले गांव बीशा में वीरवार को भालू ने ड्यूटी पर जा रहे वन विभाग के कर्मचारी ज्ञान चंद पर हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीशा पंचायत के गांव टेहल का रहने वाला ज्ञान चंद वन विभाग की बीशा  स्थित पौधे की नर्सरी में माली का काम करता है। वीरवार सुबह करीब दस बजे जब वह बीशा स्थित नर्सरी के नजदीक पहुंच रहा था तो भालू ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

चीखने चिलाने पर उसने किसी तरह भालू से जान बचा ली। आस पास के लोगों को पता चला तो उसे शोधी अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत खराब होने के चलते उसे आईजीएमसी शिमला भेजा गया।

कंडाघाट वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश शर्मा ने वनकर्मी पर भालू के हमले करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मुनादी करवाई जा रही है कोई जंगल में न जाए। यदि जाना पड़ा तो दो तीन झुंड में जाए।

इसके अतिरिक्त स्थिति को देखा जाएगा कि भालू की क्या गतिविधि होती है। उन्होंने सलाह दी सुबह और सायं काल भालू अधिक उग्र रहता है इसलिए सुबह शाम और अधिक ध्यान रखे।

बीशा पंचायत के प्रधान धर्मदत ने कहा है कि भालू पंचायत के लोगों पर जानलेवा हमला कर रहा है इसलिए विभाग उसे तुरन्त पकड़ कर ले जाया जाए या लोगों को जानलेवा हमला करने पर मारने की अनुमति दी जाए।